थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में 6 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर, भेजा जेल

फरीदाबाद-डीसीपी बल्लभगढ़ श्री कुशल सिंह के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लभगढ़ प्रबंधक की टीम ने शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में 6 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाल किशन और कर्ण उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नगला केशाई का रहने वाला है आरोपी वर्तमान में बल्लभगढ़ के गांव सीकरी में रहता है। आरोपी ने वर्ष 2016 में एक नाबालिग लड़की को शादी की नियत से भगाने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के समय आरोपी की उम्र 21 वर्ष थी और लड़की की उम्र 16 वर्ष थी। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2016 में अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, आगरा, मथुरा व फरीदाबाद के कई स्थानों पर रेडकर तलाश किया गया था। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना पर बल्लभगढ़ के मलेरना रोड बाईपास से थाना सदर बल्लभगढ़ की मामले में गिरफ्तार किया गया है। लड़की को बल्लभगढ़ से बरामद कर महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम के द्वारा बयान कराए गए हैं जिसमें पोक्सो एक्ट इजाद की गई है। लड़की को लीगल एड के बयान कराने के बाद परिजनों के हवाले किया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Related posts

Leave a Comment