चोरी की फिराक में घूम रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने देसी कट्टे सहित किया काबू

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गुरमीत सिंह है जो राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को बस स्टैंड बल्लभगढ़ से अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी को काबू करके सिटी बल्लभगढ़ थाने लाया गया और उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भरतपुर से कई बार चोरी की नियत से फरीदाबाद आता जाता रहता है। आरोपी अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास देसी कट्टा रखता था ताकि यदि कभी वह चोरी करता पकड़ा जाए तो कट्टा दिखाकर वहां से फरार हो सके। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment