कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर “द एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर”, मनोहर को बताया ‘मुंगेरीलाल खट्टर”

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से देश भर की राजनीती में भूचाल आ गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों फिल्म को लेकर आमने सामने आ गयी है. इसी कड़ी में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर के जरिये एक पोस्टर जारी किया है जिसमे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ‘द एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर’ करार दिया है. साथ ही ऐसे ही और भी कई शब्दों का इस्तेमाल कर पार्टी ने खट्टर पर निशाना साधा है.

कांग्रेस ने पोस्टर पर मुख्यमंत्री को मुंगेरीलाल खट्टर लिखकर संबोधित किया है. इसी के साथ पार्टी ने एक ट्वीट लिखकर खट्टर को निशाने पर लिया. ट्वीट में लिखा- ‘मुंगेरीलाल खट्टर, एक ऐसे राजनेता हैं जिन्हें पीएमओ इंडिया से राज्य की सत्ता संभालने के लिए पैराशूट किया गया. सत्ता की कुर्सी संभालते ही खट्टर एक जातिगत और रीढ़विहीन नेता के रूप में बदल गए. द एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर का लाजवाब ट्रेलर काफी जल्द आ रहा है…आप अंदाजा लगाते रहें.’

Related posts

Leave a Comment