गणतंत्र दिवस पर दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा हो सकते है बतौर मुख्य अतिथि

भारत ने 70 वें गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. मीडिया खबरों की मुताबिक इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा बतौर मुख्य अतिथि की तौर पर शामिल हो सकते है. हालांकि इनके अलावा चार और नामों पर विचार किया जा रहा था. अब तक के गणतंत्र दिवस में कभी किसी आफ्रीकी नेता को बतौर मुख्य अतिथि नहीं बुलाया गया था, दरअसल  गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल होने के भारत के न्यौते को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अस्वीकार दिया था . ट्रंप ने अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण इस कार्यक्रम में शामिल होने में अपनी असमर्थता जाहिर की. हालांकि उन्हें इसके लिए कोई भी औपचारिक निमंत्रण नहीं भेजा गया था. माना जा रहा है कि सरकार मुख्य अतिथि के लिए अन्य विकल्प तलाशने का काम कर रही है. जिसमे सबसे ऊपर दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा नाम है.

Related posts

Leave a Comment