जस्टिस रंजन गोगोई होंगे भारत के अगले चीफ जस्टिस, 3 अक्टूबर को भारत के मुख्यन्याधीश पद की लेंगे शपथ

जस्टिस रंजन गोगोई भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे. राष्ट्रपति ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट में दूसरे सबसे वरिष्‍ठ जज जस्टिस रंजन गोगोई 3 अक्टूबर को भारत के मुख्य न्याधीश पद की शपथ लेंगे. मौजूदा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल 2 अक्टूबर को खत्म हो रहा है. कानून मंत्रालय ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है . न्यायमूर्ति गोगोई का कार्यकाल नवंबर, 2019 तक होगा. आपको बता दें कि जस्टिस रंजन गोगोई 2011 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके है.  जस्टिस रंजन गोगोई 23 अप्रैल 2012 को सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए. उनकी छवि एक बेहद सख्त और ईमानदार जज कही जाती है.

कुछ दिन पहले ही कानून मंत्रालय ने मुख्‍य न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा से अपने उत्तराधिकारी के नाम की अनुशंसा करने को कहा था. कानून मंत्रालय के लिए यह परिपाटी रही है कि वह मुख्‍य न्‍यायाधीश को पत्र लिखकर पूछे कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अपना उत्तराधिकारी जस्टिस रंजन गोगोई को बताया था.

कांग्रेस पार्टी ने जस्टिस रंजन गोगोई को भारत के अगले चीफ जस्टिस बनने पर बधाई दी है

Related posts

Leave a Comment