मंत्री बनते ही हैक हुआ ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक हो जाने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. क्राइम ब्रांच के डीएसपी ने बताया, “7-8 जुलाई के बीच उनका अकाउंट अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक किया गया था. उनका फेसबुक अकाउंट उनके आईटी सेल द्वारा चलाया जा रहा था जिसकी जांच जारी है”

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के फेसबुक अकाउंट हैक किया गया जिसमें कुछ पुराने पोस्ट के साथ वीडीयो भी अपलोड किए गए हैं. हालांकि दावा किया गया है कि सुबह तक हैकिंग को रोका दिया गया और डेटा रिकवर कर लिया गया है.

शपथ लेने के बाद देर रात हैक हुआ अकाउंट

बता दें, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी, इसके बाद रात दो बजे करीब अचानक उनके फेसबुक अकाउंट से कई सारे पोस्ट हुए जिसमें उनके कांग्रेस में रहते हुए दिए गए बयान और वीडीयो शामिल थे. इन फोटो व वीडीयो के पोस्ट होते ही हडकंप मच गया. सिंधिया समर्थक कृष्णा घाटगे ने बताया कि सुबह तक फेसबुक हैकिंग को रोक दिया और सभी डेटा रिकवर भी कर लिया गया.

नागरिक उड्डयन मंत्रायल का अहम प्रभार दिया गया ज्योतिरादित्य सिंधिया को

बताते चले, मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रायल का अहम प्रभार दिया गया है. इससे पहले, नागरिक उड्डयन मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार हरदीप पुरी के पास था. ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट विस्तार में पहली बार जगह दी गई है. जिन 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है उनमें से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं.

Related posts

Leave a Comment