Petrol-Diesel Price 30 June: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को बढ़ोतरी के बाद आज बुधवार को कोई बदलाव नहीं आया है. इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.18 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह, अन्य प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत भी बुधवार को स्थिर रही. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा है, जहां यह 110.09 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. यहां तक कि शहर में डीजल की कीमत 102.42 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपये, 99.80 रुपये और 98.64 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल 96.72 रुपये, 93.72 रुपये, 93.46 रुपये और 92.03 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वर्तमान में 76 डॉलर के आसपास है.
आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल का दाम
लखनऊ में आज पेट्रोल 95.97 रुपये और डीजल 89.59रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 95.03 रुपये और डीजल 88.81 रुपये प्रति लीटर
रांची में पेट्रोल 94.35 रुपये और डीजल 94.12 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 107.07 रुपये और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 100.81 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरू में पेट्रोल 102.11 रुपये और डीजल 94.54 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.08 रुपये और डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 105.54 रुपये और डीजल 98.29 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल
देश में 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख) में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है. मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है. चेन्नई में जल्द ही ये आंकड़ा पार करने की ओर है.
बता दें, पेट्रोल डीजल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह छह बजे बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. तेल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका रेट लगभग दोगुना हो जाता है.