मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार यानी 25 अगस्त, 2021 को जबरदस्त उछाल के साथ खुले हैं. बीएसई सेंसेक्स ने आज अपना नया रिकॉर्ड हाई टच किया है. सुबह 9.54 के आसपास सेंसेक्स 56,122.06 लेवल के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. निफ्टी भी ओपनिंग के बाद 16,700 के स्तर पर पहुंचा था. मेटल शेयरों में आज अच्छी तेजी दिखी है. ऑयल, गैस, फाइनेंशियल सर्विस और बैंकिंग शेयरों में लिवाली दिख रही थी. ओपनिंग में सेंसेक्स 124.90 अंकों यानी 0.22% की उछाल के साथ 56,083.88 के लेवल पर खुला और निफ्टी 45.80 अंकों यानी 0.28% की उछाल लेकर 16670.40 के स्तर पर खुला.
अगर सुबह 10 बजे के बाद का कारोबार देखें तो 10.04 पर सेंसेक्स 170.17 अंकों यानी 0.30% की बढ़त लेकर 56,129.15 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, इस दौरान निफ्टी 57.35 अंकों यानी 0.34% की उछाल के साथ 16,681.95 के लेवल पर था.
सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा उछाल बजाज फिनज़र्व में दर्ज हुई. शेयर 1.55 फीसदी उछला. इसके अलावा टाटा स्टील, HDFC, NTPC के शेयर आगे रहे. सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा, टाइटन और एशियन पेंट्स में देखी गई. ओपनिंग में 1306 शेयर बढ़े और 408 शेयर गिर गए.
निफ्टी पर 12 सेक्टर उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे. मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से स्टिमुलस रोकने की खबरों पर लगे विराम और कोविड-19 वैक्सीन को लेकर सकारात्मक खबरों से एशियाई बाजारों में आज मजबूती देखी गई. पिछले हफ्ते की गिरावट के मुकाबले बाजार इस हफ्ते अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
अगर कल की क्लोजिंग को देखें तो वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच बैंकिंग, वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 403.19 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 55,958.98 अंक पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.15 अंक या 0.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 16,624.60 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.