Mumbai Fire: मुंबई के कंजूरमार्ग इलाके में स्थित सैमसंग मोबाइल सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां और चार वाटर टैंकर मौजूद है.
दमकल विभाग को 9 बजकर 42 मिनट पर आग लगने की खबर मिली थी. आग की जो वीडियो सामने आई है उसमें लपटें देखी जा सकती है.
आग पर काबू पाने की कोशिश- डीसीपी
बताया जा रहा है कि सर्विस सेंटर में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहोल पैदा हो गया. वहीं, खबर लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ,घटनास्थल पर मौजूद डीसीपी प्रशांत कदम ने और जानकारी देते हुए बताया कि, आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी । साथ ही सर्विस सेंटर में भीषण आग को देखते हुए स्थानीय लोगों को इलाके से बाहर निकाला गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार की जा रही है.