कोहिमा: नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव में मातम पसरा है. लोगों के चेहरे पर दुख और गुस्सा साफ देखा जा सकता है. एक युवती 12 दिनों पहले ही शादी कर यहां आई थी लेकिन सेना के स्पेशल फोर्सेज के ऑपरेशन की वजह से अब वह विधवा हो चुकी है. इस गांव में बुजुर्गों के बी आंसू नहीं थम रहे, कइयों ने बुढ़ापे का सहारा खो दिया है.
एक मां जिसे उम्मीद थी कि वह बुढ़ापे में बेटे के कंधों पर हाथ रखकर चल सकेगी, आज रो रही है. दूसरी ओर एक पिता जो कैंसर से जूझ रहे हैं, अब हताश, निराश, परेशान हैं. शनिवार को चंद लम्हों में लोगों की खुशियां मातम में बदल गईं, जब सेना के ऑपरेशन में 12 ग्रामीणों की मौत हो गई.