नई दिल्ली: Fuel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दाम के मोर्चे पर लगातार स्थिरता बनी हुई है. 3 नवंबर, 2021 के बाद से ईंधन तेल के दाम स्थिर चल रहे हैं. उस वक्त दीवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल पांच रुपये और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. इसके बाद 2 दिसंबर, 2021 को दिल्ली में पेट्रोल आठ रुपये सस्ता किया गया. उस दिन से ऑयल मार्केट कंपनियां तेल के दाम लगातार स्थिर रख रही हैं.
हालांकि, कच्चे तेल की कीमतें फिर से आसमान पर हैं. पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत मजबूत होकर 87.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था. हालांकि, गुरुवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की वायदा कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज हुई है.
पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर