Delhi: रेलवे का फैसला, कटड़ा के लिए चलेंगी दो विशेष ट्रेनें, वैष्णो देवी के दर्शन करना होगा आसान

जम्मू और कटड़ा जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दो ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। दोनों ट्रेनें श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए चलेंगी। इन विशेष ट्रेनों का मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा। इससे माता के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

नई दिल्ली से यह विशेष ट्रेन दो जुलाई को रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में तीन जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यह शाम साढ़े छह बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसमें सिर्फ वानानुकूलित श्रेणी के कोच लगेंगे।

पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन तीन जुलाई को रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में चार जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम साढ़े छह बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06.50 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। इसमें वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment