एलन मस्क के सिर फिर से सजा एक और ताज, बने टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2021

Tesla CEO News: टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क को टाइम मैगजीन ने सोमवार को टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2021 चुना है. एलन मस्क मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. एलन मस्क अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस को पछाड़कर इस साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे.

टाइम्स मैगजीन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक कारों के अलावा अंतरिक्ष को लेकर एलन मस्क की रुचि के लिए उन्हें टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2021 चुना गया है. मैगजीन का कहना है कि एलन मस्क समाज में बदलाव का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं.

फिलहाल एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के अलावा मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाने को लेकर काम कर रही कंपनी स्पेसएक्स के फाउंडर और सीईओ हैं. इसके साथ ही वो ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म द बोरिंग कंपनी को लीड करते हैं.

Related posts

Leave a Comment