LIC पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी अब आपके फोन पर दिखेगी, करना होगा ये आसान काम

सेविंग के लिए ज्यादातर लोग अलग-अलग सेक्टर में पैसा निवेश करते हैं. देश का एक बड़ा तबका LIC के विभिन्न पॉलिसी में पैसा जमा करता है. भारतीय जीवन बीमा निगम LIC में पैसा जमा करने वालों के लिए एक नई खबर है. अगर आप LIC के प्रीमियम पॉलिसीधारक हैं तो अब आप पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर देख पाएंगे . इसके लिए आपको केवल अपना कॉन्टेक्ट डिटेल LIC के साथ लिंक कराना होगा.

कॉन्टेक्ट डिटेल LIC के साथ लिंक होने के बाद इससे जुड़ी सारी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए आपके पास पहुंचती रहेगी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपना कॉन्टेक्ट डिटेल ऑनलाइन LIC के साथ लिंक कर सकते हैं. आप मोबाइल की मदद से घर बैठे इस काम को आसानी से कर सकते हैं.

LIC की साइट पर करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले LIC की ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाए. इसके बाद होम पेज के ऊपर कस्टमर सर्विस का ऑप्शन आ रहा होगा, इस पर क्लिक करें. इसके बाद ‘अपडेट योर कॉन्टेक्ट डिटेल्स ऑनलाइन’ पर क्लिक करें. नया पेज खुलने के बाद ‘अपडेट योर कॉन्टेक्ट डिटेल’ में जाए. इसके बाद एक नया पेज खुल के आएगा. यहां मांगी गई सारी जानकारी भर दें.

जानकारी भरने के बाद डिक्लेरेशन बॉक्स पर राइट क्लिक करके फार्म सबमिट कर दें. इसके बाद आपको अपनी पॉलिसी नंबर भरना होगा. नंबर भरने के बाद वेलिडेट पॉलिसी डिटेल पर क्लिक करके अपनी पॉलिसी नंबर की जांच कर ले. अब आपका मोबाइल नंबर LIC के साथ लिंक हो जाएगा. LIC से संबंधित सारी जानकारी समय-समय पर नोटिफिकेशन के जरिए आपको मिलती रहेगी.

SMS के जरिए भी जानकारी ले सकते हैं.

अगर आपको अपनी पॉलिसी से संबंधित जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको 56767877 पर एक मैसेज भेजना होगा. प्रीमियम की किस्त जानने के लिए ASKLIC के बाद पॉलिसी नंबर लिखकर 56767877 पर भेज दें. अगर बोनस अमाउंट के बारे में जानना चाहते हैं तो ASKLIC के पॉलिसी नंबर और Bonus लिखकर 56767877 पर भेज दें.

Related posts

Leave a Comment