दिल्ली: दिल्ली के शाहजहां रोड स्थित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इमारत की चौथी मंजिल पर शुक्रवार को आग लगने की मॉक ड्रिल की गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इससे पहले अग्निशमन विभाग ने बताया था कि आग लगने की सूचना दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की चार-पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. बाद में, अग्निशमन विभाग ने कहा कि यह एक ‘मॉक ड्रिल’ थी.
UPSC की बिल्डिंग में आग लगने की मॉक ड्रिल
