वित्त मंत्रालय कल इनकम टैक्स का नया पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, नया पोर्टल सोमवार से लाइव हो जाएगा. हालांकि इस पोर्टल पर नया टैक्स पेमेंट सिस्टम 18 जून को लॉन्च होगा. साथ ही बोर्ड ने कहा कि, पोर्टल के साथ ही इसका ऐप भी रिलीज किया जाएगा. बता दें कि मौजूदा पोर्टल में टैक्स भरने की तय तारीख के करीब इसके कामकाज में दिक्कतें आने के वाकये देखे गए है.
CBDT ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ” उसका इनकम टैक्स का नया पोर्टल कल से लाइव हो जाएगा. हालांकि टैक्स पेमेंट का नया सिस्टम और उसका मोबाइल ऐप एडवांस टैक्स जमा करने की तारीख के बाद 18 जून से एक्टिवेट होगा. जिस से कि किसी भी करदाता को परेशानी का सामना ना करना पड़े.” साथ ही उसने अपने बयान में कहा, “टैक्स पेमेंट के नए सिस्टम का आदि होने में करदाता को कुछ समय लग सकता है. हम चाहते है कि इस्तेमाल करने से पहले सभी करदाता इसके फीचर्स को अच्छी तरह से समझ लें. हम अपने सभी करदाताओं और शेयरधारकों से इनकम टैक्स का नया पोर्टल लॉन्च होने के बाद शुरुआत में धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. ये एक बहुत बड़ा बदलाव है और टैक्स पेमेंट के नए सिस्टम समेत इसके अन्य सभी फीचर्स भी जल्द ही रिलीज कर दिए जाएंगे.
सुविधाजनक और मॉडर्न तकनीक उपलब्ध कराना है उद्देश्य
CBDT ने कहा कि, नई वेबसाइट का उद्देश्य “करदाताओं को सुविधाजनक और मॉडर्न तकनीक उपलब्ध करना है.” इस नए पोर्टल पर करदाता तत्काल इंकम टैक्स रिटर्न को प्रोसेस कर सकते हैं. इस से टैक्सपेयर्स के रिफंड जल्द जारी हो सकेंगे.
मुफ्त ITR प्रीपेरेशन सॉफ्टवेयर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध होगा और इसमें इंटरेक्टिव सवाल होंगे ताकि टैक्सपेयर्स टैक्स की जानकारी नहीं होने पर भी आसानी से अपने ITR दाखिल कर सकें. नए ई-फाइलिंग पोर्टल में नया सिंगल डैशबोर्ड मिलेगा. डैशबोर्ड में सभी अपलोड आदि के साथ आगे फॉलो-अप के लिए पेंडिग एक्शन दिखेंगे.