हिंदुस्तान को तोड़कर नहीं मिलेगी आजादी: सत्यपाल मलिक

बदलते राजनीतिक परिदृश्य के बीच राज्य के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक वाकये का जिक्र करते हुए जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर भारत का अभिन्न अंग बताया। अपने शॉल वाले के साथ हुई बातचीत की चर्चा करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में राज करने वाले लोग यहां के लोगों को इतने सपने दिखाते रहे, एक बार तो मेरा शॉल वाला भी मुझसे पूछता था कि क्या हम आजाद हो जाएंगे? 

जम्मू-कश्मीर में पूर्व में राज करने वाली पार्टियों की आलोचना करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने शॉल वाले से कहा कि तुम तो आजाद ही हो, लेकिन अगर तुम पाकिस्तान के साथ जाने को आजादी समझते हो तो चले जाओ पाकिस्तान, लेकिन हिंदुस्तान को तोड़कर कोई आजादी नहीं मिलेगी।’ 

Related posts

Leave a Comment