दिल्ली में आज से शुरू होंगे नर्सरी में एडमिशन, 7 जनवरी 2022 तक जमा करा सकेंगे फॉर्म

Nursery Schools Admission 2022-23: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब 1800 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख सात जनवरी है. एडमिशन के लिए 6 साल से कम उम्र के बच्चे ही योग्य होंगे. चयनित बच्चों की पहली लिस्ट 4 फरवरी को, दूसरी लिस्ट 21 फरवरी को और यदि इसके बाद कोई लिस्ट हुई तो उसे 15 मार्च को जारी की जाएगी. 31 मार्च को एडमिशन प्रोसेज खत्म हो जाएगा.

शिक्षा निदेशालय दिल्ली की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, अपने बच्चों के नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए पैरेंट्स आज से फॉर्म ले सकते हैं. फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 रखी गई है. इसके बाद प्राइवेट स्कूलों द्वारा 21 जनवरी 2022 तक आवेदन करने वाले सभी स्टूडेंट्स की डिटेल्स वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. फिर स्कूलों द्वारा दाखिले के लिए संबंधित स्टूडेंट्स के मार्क्स को 28 जनवरी 2022 तक अपलोड करना होगा.

एडमिशन के नियम
नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 3 साल से ज्यादा और 4 साल से कम होनी चाहिए. वहीं केजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 4 साल से ज्यादा और 5 साल से कम होनी चाहिए. अगर आप बच्चे का पहली क्लास में एडमिशन कराना चाहते हैं तो बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक और 6 साल से कम होनी चाहिए. उम्र की गणना 31 मार्च 2022 के आधार पर की जाएगी.

DoE द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, पैरेंट्स को आवेदन फॉर्म लेने के लिए 25 रुपए शुल्क देना होगा. स्कूल से प्रॉस्पेक्ट्स लेना कंपलसरी नहीं है. चाहें तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देकर प्रॉस्पेक्ट्स लें अथवा रहने दें. एडमिशन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनमें से मुख्य हैं- बच्चे का फोटो, अभिभावक का फोटो, परिवार की तस्वीर, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या बच्चे का आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, जाति सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है तो), किसी एक पैरेंट का आधार कार्ड.

Related posts

Leave a Comment