दिल्ली से वापस लौटे सिद्धू, नहीं मिला सोनिया गांधी ने मिलने का समय

पंजाब कांग्रेस में घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली पहुंचे थे मगर चर्चा है कि उन्हें नेतृत्व की तरफ से मिलने का समय नहीं मिला. जिसके बाद सिद्धू पंजाब वापस लौट गए हैं. इस बीच कांग्रेस सूत्रों ने मिडिया को बताया की पार्टी नेतृत्व हाल की घटनाओं की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू से नाराज़ है

सूत्रों ने बताया कि पिछले दो तीन दिनों में तो नहीं पर करीब हफ्ते भर पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलने का वक्त मांगा था. मगर सोनिया गांधी ने इस वजह से सिद्धू को वक्त नहीं दिया था क्योंकि पंजाब को लेकर हरीश रावत अलग-अलग नेताओं से चर्चा कर रहे थे

सिद्धू के सलाहकार ने दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि हाल हीं में सिद्धू के सलाहकार ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया था जिसकी आलोचना मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी की थी. विवाद बढ़ने पर सिद्धू के सलाहकार ने इस्तीफा भी दे दिया था. लेकिन इसके बावजूद सिद्धू ट्विटर पर लगातार मुख्यमंत्री पर निशाना साधते रहे. इसी बीच खुद कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को फोन करके उनसे कहा था कि आप पार्टी के लिए चुनाव जीतने पर ध्यान दे, हम चाहते हैं आप कांग्रेस के लिए चुनाव जीते ।

सिद्धू के विवादों के चलते केन्द्रीय नेतृत्व उनसे नाराज़

सिद्धू ने हाल में फिर एक बार यहां तक कह दिया था कि अगर उन्हें फैसले लेने की स्वतंत्रता नहीं मिली तो वो ईट से ईट खड़का देंगे सूत्रों के मुताबिक़ सिद्धू के इन्हीं विवादों के कारण केन्द्रीय नेतृत्व उनसे नाराज़ बताया जा रहा है. कुछ हीं दिनों पहले कुछ सिद्धू समर्थक मंत्रियों ने देहरादून जाकर प्रभारी हरीश रावत से कैप्टन अमरिन्दर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की थी. जिसके बाद हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी. आज हीं रावत पंजाब का दौरा करने के बाद ये बयान भी दिया है कि पंजाब कांग्रेस में सब ठीक नहीं है

Related posts

Leave a Comment