सिसोदिया ने कई बार बदले फोन और मिटाए सबूत, शराब घोटाले में ED का बड़ा आरोप

राजधानी दिल्ली के शराब घोटाले में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में बड़ा दावा किया है. जहां प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोपियों ने कई बार अपने फोन बदले और सबूत नष्ट किए. जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए दिल्ली के कारोबारी अमित अरोड़ा और मनीष सिसोदिया ने 11 फोन इस्तेमाल किए और बदले. जिसमें ये फोन कथित शराब घोटाले की अवधि के दौरान इस्तेमाल किए गए थे, जिसमें मनीष सिसोदिया और अमित अरोड़ा पर मामले में सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया है.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि शराब घोटाले में शामिल या जिनपर शक था उन्होंने बड़ी संख्या में मोबाइल बदले है. जिसमें से ज्यादातर संदिग्ध, शराब कारोबारी, सीनियर सरकारी अधिकारी, दिल्ली के आबकारी मंत्री (मनीष सिसोदिया) और अन्य संदिग्धों ने कई बार अपने फोन बदले हैं. एजेंसी ने दावा कि आरोपियों द्वारा इस्तेंमाल किए गए फोन की कीमत 1.38 करोड़ रुपए के आसपास है.ताकि डिजिटल सबूत को मिटाया जा सके.

ED को मिली अमित अरोड़ा की 7 दिन की हिरासत
वहीं, ईडी ने बुधवार को दिल्ली शराब पॉलिसी घोटाले की जांच के सिलसिले में कारोबारी अमित अरोड़ा की 7 दिन की हिरासत मंजूर कर ली है. जहां दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी अमित अरोड़ा को जांच एजेंसी ने आज गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद, आमिर अरोड़ा को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है. जहां प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ करने के लिए उनकी हिरासत मांगी थी.

जानिए कौन है कारोबारी अमित अरोड़ा?
बता दें कि, दिल्ली शराब पॉलिसी घोटाले में शामिल कारोबारी अमित अरोड़ा सीबीआई की एफआईआर कॉपी में आरोपी नंबर 9 है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, अमित अरोड़ा वही शराब कारोबारी है जोकि बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन में भी दिखाई दिया था. वहीं, सीबीआई ने अमित अरोड़ा से पूछताछ भी की थी. जहां पिछले हफ् प्रवर्तन निदेशायलय ने अमित अरोड़ा के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.

अमित अरोड़ा बड़ी रिटेल्स और 13 अन्य कंपनियों का डायरेक्टर है. इससे पहले वह 37 कंपनियों के निदेशक पद से जुड़ा हुआ था. बता दें कि, इन कंपनियों के एकाउंट से होटल और फ्लाइट टिकट बुक किए जाते थे

Related posts

Leave a Comment