सोने चांदी की कीमतों में हुआ भारी बदलाव, जानिए क्या भाव हैं आपके शहर में

सोने-चांदी की कीमत में बुधवार को तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 210 रुपये बढ़कर 59,620 रुपये हो गया है, जो कि कल 59,410 रुपये था। 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 54,650 रुपये है। चांदी की कीमत में 200 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है और एक किलो चांदी की कीमत 73,600 रुपये है।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने की कीमत

दिल्ली: 24 कैरेट 59,770 रुपये और 22 कैरेट 54,800 रुपये प्रति 10 ग्राम

मुंबई: 24 कैरेट 59,620 रुपये और 22 कैरेट 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम

चेन्नई: 24 कैरेट 60,000 रुपये और 22 कैरेट 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम

कोलकाता: 24 कैरेट 59,620 रुपये और 22 कैरेट 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में हल्की बढ़त देखी जा रही है और यह 0.19 प्रतिशत बढ़कर 1940.70 डॉलर प्रति औंस है। वहीं चांदी का भाव 0.17 प्रतिशत बढ़कर 23.32 डॉलर प्रति औंस पर है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड की ओर से ब्याज दर बढ़ाने को लेकर दी गई कमेंट्री के बाद सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है।

सोने की कीमतों में वायदा में बुधवार को मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स में अगस्त के कॉन्टैक्ट में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत एक रुपये गिरकर 58,772 रुपये है। सोने में आज 10,326 लॉट्स का कारोबार हुआ है।

Related posts

Leave a Comment