‘RSS में नहीं है एक भी महिला’ राहुल बोले- महिलाओं को दबाता है संघ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के दौसा से गुजर रही है जहां यात्रा 16 दिसंबर को अपने 100 दिन पूरे करने जा रही है. बुधलार को दौसा में हुई एक नुक्कड़ सभा में राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी पर तीखा हमला किया. राहुल ने संघ पर महिलाओं को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि संघ के किसी संगठन में कोई महिला सदस्य नहीं है. राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की योजना डर फैलाना है और यह यात्रा उसी डर और नफरत के खिलाफ है. गांधी ने कहा RSS में एक भी महिला नहीं है क्योंकि वे महिलाओं को दबाते हैं और उन्हें अपने संगठन में नहीं आने देते हैं.

मालूम हो कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार संघ पर हमला बोल रहे हैं. इससे पहले राहुल ने कहा था कि संघ जय सिया राम की जगह जय श्री राम बोलता है, वह सीता माता का अपमान करते हैं.

महिलाओं को दबाता है संघ – राहुल
दौसा के लालसोट के बगड़ी गांव में हुई नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आरएसएस के संगठन में आपको एक महिला नहीं मिलेगी क्योंकि यह महिलाओं को दबाते हैं और अपने संगठन में महिला को नहीं आने देते हैं. राहुल ने कहा कि संघ के जो प्रचारक होते हैं उनमें एक भी महिला नहीं है.

वहीं राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर संस्कृति बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि संघ के लोग जय सियाराम के बजाय जय श्री राम कहकर मां सीता का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी जो संस्कृति है वह जय सियाराम बोलने की है संध वाले उसको भी बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ‘मैं आरएसएस और बीजेपी वालों से पूछना चाहता हूं आप जय श्रीराम बोलते हो मगर आप जय सियाराम क्यों नहीं बोलते हैं, आपने अपने नारे से सीता मां को क्यों निकाल दिया है.

डर का खेल खेलते हैं बीजेपी-आरएसएस – राहुल
वहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश के युवाओं में बेरोजगारी का डर लगातार बढ़ रहा है और इस डर से केवल बीजेपी और आरएसएस को फायदा होता है क्योंकि वे इस डर को नफरत में बदलकर खेलते हैं.

उन्होंने कहा कि आरएसएस के सभी संगठन एक ही काम करते हैं, वे देश को बांटने और नफरत और डर फैलाने में लगे हुए रहते हैं. राहुल ने कहा कि आज के समय में भारत जोड़ो यात्रा का इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस यात्रा का लक्ष्य देश में फैलाई जा रही नफरत को दूर करना है.

Related posts

Leave a Comment