कानपुर में जीका वायरस का संक्रमण बेकाबू, 13 नए मरीज मिले, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

नई दिल्‍ली : कानपुर (Kanpur) में जीका वायरस (Zika Virus) का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. कानपुर में अब तक जीका वायरस के 79 संक्रमित मिल चुके हैं. सिर्फ शनिवार को ही जीका वायरस के 13 मरीज सामने आए हैं. इन संक्रमितों में 6 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं. जीका वायरस के बढ़ते मामलों को देखने के बाद अस्‍पतालों को अलर्ट पर रखा गया है, वहीं अस्‍पताल में जीका वार्ड भी बना दिया गया है, जिससे मरीजों के आने पर तुरंत उनका इलाज किया जा सके.

सीएमओ डॉ नेपाल सिंह के मुताबिक स्क्रीनिंग और सैंपल लेने के काम में तेजी लाई जा रही है. साथ ही कानपुर में जीका वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी अस्पताल अलर्ट पर हैं. कानपुर के उर्सला अस्पताल में जीका वार्ड बनाया गया है. साथ ही अस्‍पताल में दस बेड जीका मरीजों के लिए आरक्षित रखे गए हैं.

जीका के मामले बढ़ने के बाद मेडिकल विभाग की टीमें भी लगातार लोगों की जांच कर रही हैं. साथ ही नगर निगम के जरिए फॉगिंग भी करवाई जा रही है.

Related posts

Leave a Comment