फ्लाइट में यात्री की बिगड़ी तबीयत तो मंत्री ने बचाई जान, पीएम मोदी ने तारीफों के बांधे पुल

औरंगाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उड़ान के दौरान बीमार हुए सहयात्री की मदद करने के लिए केंद्रीय मंत्री भागवत कराड की सराहना की. मोदी ने कहा, ‘ सदैव, हृदय से एक चिकित्सक, मेरे सहयोगी द्वारा किया गया शानदार कार्य.’ कराड ने मंगलवार को एक उड़ान के दौरान बीमार पड़ गए यात्री की मदद की.

इंडिगो की एक दिल्ली-मुंबई उड़ान के दौरान यात्री को परेशानी महसूस हुई और बाल रोग विशेषज्ञ कराड ने यात्री की प्राथमिक चिकित्सा की.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कराड के कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्री ने रक्तचाप की समस्या के कारण चक्कर आने की शिकायत की. इसके बाद कराड उस यात्री के पास पहुंच गए और प्राथमिक चिकित्सा की. बयान के अनुसार डॉ कराड ने गिर गए यात्री की मदद की.

Related posts

Leave a Comment