भारत में COVID-19 मामलों में 16.4 प्रतिशत कमी, पिछले 24 घंटे में 2,55,874 नए कोरोना केस

भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के नए मामलों 16.4 प्रतिशत कमी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में 2,55,874 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. सोमवार को 3,06,064 नए मामले सामने आए थे. वहीं, दैनिक संक्रमण दर भी गिरकर 15.52% पर पहुंच गई है. सोमवार को दैनिक संक्रमण दर 20.75% थी. सक्रिय मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 22,36,842 पहुंच गई है.

देश में कोरोना से रिकवरी रेट 93.15% है. पिछले 24 घंटे में 2,67,753 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,70,71,898 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 614 मौत दर्ज की गई हैं.

वहीं, पिछले 24 घंटे 62,29,956 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं, इसके बाद अब तक लगाई गई कुल वैक्सीन डोज का आंकड़ा 1,62,92,09,308 हो गया है.

Related posts

Leave a Comment