4 June History: आज के दिन ही चीन में सेना की थी अपने नागरिकों पर बर्बरता, जानिए और क्या है खास

नई दिल्लीः इतिहास का हर दिन किसी अहम घटना से जुड़ा होता है. चार जून के दिन कई बड़ी घटनाओं ने भी देश और दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी. 4 जून को चीन में थ्येनआनमन स्क्वायर की घटना घटी थी. 4 जून 1989 को बीजिंग में चीन की सेना ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे निहत्थे नागरिकों पर बंदूकों और टैंकों से कार्रवाई की. इसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए. इस घटना को ‘थ्येनआनमन स्क्वायर नरसंहार’ के तौर पर जाना जाता है.

-1928 में आज के ही दिन चीन के राष्ट्रपति हांग जोलिन की जापानी एजेंट ने हत्या कर दी थी.

-1929 में जॉर्ज ईस्टमेन ने पहली रंगीन फिल्म का नमूना पेश किया था.

-1940 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रवेश किया.

-1944 में अमेरिकी सेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रोम में प्रवेश किया.

-1958 में तीन सदस्यीय पर्वतारोही दल ने गढ़वाल पर्वत श्रृंखला में स्थित 7011 मीटर ऊंचे त्रिशूल पर्वत शिखर को फतह किया.

-1959 में सी राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी बनाने की घोषणा 4 जून को ही की थी.

-1964 में मालदीव ने संविधान का निर्माण किया था.

-चार जून 1989 को चीन की राजधानी बीजिंग में चीन की सेना ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे निहत्थे नागरिकों पर बंदूकों और टैंकों से कार्रवाई की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए. इसे ‘थ्येनआनमन स्क्वायर नरसंहार’ के तौर पर जाना जाता है.

-1991 में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली गैर साम्यवादी सरकार यूरोपीय देश अल्बानिया में बनी.

-2001 में नेपाल नरेश दीपेन्द्र का अस्पताल में निधन हो गया. वीर बिक्रम शाह ने नेपाल के सम्राट का पद संभाला

Related posts

Leave a Comment