नई दिल्ली: Sarkari Naukri In Delhi, DTC Recruitment 2021: दिल्ली सरकार (Delhi Government) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए ये काम की खबर है. दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने भर्ती से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जानी है. नोटिफिकेशन के अनुसार जो उम्मीदवार दिल्ली परिवहन निगम में ड्राइवर (Sarkari Naukri In Delhi) के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो 31 दिसंबर, 2021 तक अपना आवेदन पत्र भरकर जमा करवा दें.
इस तरह से करें आवेदन
दिल्ली परिवहन निगम में ड्राइवर पद (DTC Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले लोग दिल्ली परिवहन के दफ्तर जाकर आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा करवाते समय कई सारे दस्तावेजों को भी सब्मिट करवा होगा. नीचे बताए गए लिंक पर जाकर आपको इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र मिल जाएगा. इस आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर, इसे भर दें. दिल्ली में स्थित किसी भी दिल्ली परिवहन निगम के दफ्तर जाकर फॉर्म को जमा कर दें. याद रखें की आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 की है. इसलिए आप समय रहते ही अपना आवेदन पत्र जमा कर दें. 31, दिसंबर के बाद दिए गए आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत –
आवेदन फॉर्म जमा करते समय उसके साथ नीचे बताए गए दस्तावेजों की कॉपी लगानी होगी.
1.आधार कार्ड
- कक्षा 10 वीं की मार्कशीट
3.जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र
4,पैन कार्ड - वैध एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस और फोटो
योग्यता मानदंड
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही 3 साल पुराना हैवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु अधितकम 50 वर्ष होनी चाहिए.