एक दिन की छुट्टी के बाद संसद आज फिर चलेगी. राज्यसभा और लोकसभा में आज भी हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस अडानी मामले पर लगातार जेपीसी जांच की मांग को लेकर बवाल काट रही है. वहीं, राहुल गांधी को अयोग्या ठहराए जाने पर भी कांग्रेस केंद्र पर हमलावर है. वहीं, सरकार ने संसद में आम बजट पर चर्चा नहीं होने पर नाराजगी जताई है. संसद की कार्यवाही से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस सत्र में संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही ठीक से नहीं चली. विपक्ष लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहा है. सीतारमण ने कहा कि बजट पर चर्चा होती तो मुझे इसे समझाने का मौका मिलता. सरकार 9 साल से हर साल ईमानदार और पारदर्शी बजट पेश करती है.
संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक चल रही है.
संसद में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती ही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में विपक्ष के नेता राज्यसभा मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में इकट्ठे हुए. विपक्ष ने अपने आगे की रणनीति तय करने के लिए यह बैठक बुलाई है.