दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीच में कुछ दिनों तक दिन में अच्छी धूप निकल रही थी लेकिन रविवार को धूप का दीदार नहीं हो सका और बादल छाने के साथ ठंडी हवा भी चलती रही। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि मौसम इतना करवट क्यों ले रहा है?
रविवार को कैसा रहा मौसम?
मौसम विभाग ने ये पूर्वानुमान जताया था कि 30 जनवरी तक धूप खिलेगी और तापमान 26 डिग्री तक पहुंचेगा। हालांकि रविवार को ऐसा नहीं हुआ और इस दिन पड़ी सर्दी ने लोगों की परेशानी को खूब बढ़ाया। रविवार को अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री रहा। ये सामान्य से 3 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम यानी 6 डिग्री रहा।
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के वक्त हल्के से मध्यम कोहरा रह सकता है। आज अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है।
मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने मंगलवार यानी 30 जनवरी को आसमान साफ रहने की संभावना जताई है। सुबह के समय मध्यम कोहरा रह सकता है। अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 7 डिग्री रहने की संभावना है।
31 जनवरी को हो सकती है बूंदाबांदी
मौसम विभाग ने 31 जनवरी को बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। इस दौरान बादल छाए रह सकते हैं। वहीं एक फरवरी को हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है।