- मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैं भी एक मजदूर का बेटा हूं और विपक्षी पार्टी का नेता बनकर बैठा. यह प्रजातंत्र और संविधान की वजह से. उस संविधान को तोड़ना चाहता हो. यदि होगा, तो देश में बहुत बड़ी क्रांति होगी. सभी इकट्ठा रहेंगे. आपको बोलने की आजादी नहीं है, तो क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि गांधी परिवार है. 1989 में राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे. गांधी परिवार से कौन पीएम बना, कोई उप प्रधानमंत्री बना. कोई मंत्री बना. कितनी गालियां देंगे?
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुंबई सबसे शक्तिशाली नगर है. पूरा भारत इधर देखता है,क्योंकि सारा खजाना मुंबई में है. मुंबई में कोई आवाज क्रांति, शांति या लोगों की भलाई की हो, तो पूरे देश में फैलती है. मुंबई हम सभी के लिए बहुत बड़ा गर्व है. हमने पांच गारंटी घोषित की है. किसान, युवा, महिला, श्रमिक और हिस्सेदारी न्याय गारंटी. पांच न्याय गारंटी में पांच और गारंटी जोड़ दिया. 25 गारंटी सभी स्वीकारने वाले हैं. मोदी की गारंटी अमीर के लिए है. हमारी गारंटी सभी गरीब तबके के लिए है.
- राहुल गांधी ने कहा कि यह नफरत का देश नहीं है. यह मोहब्बत का देश है. नफरत को नहीं फैलने दो. यात्रा से मैसेज निकला कि नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलो. यह गांधी जी ने कहा, बुद्ध भगवान ने कहा और राम जी ने कहा. राम और बुद्ध का एक ही मैसेज है. नफरत की मैदान में मोहब्बत की दुकान खोलो.
- राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग से कहा कि ईवीएम मशीन को दिखा दीजिए, लेकिन नहीं दिखाया. मशीन चलाएं, लेकिन कागज की भी गिनती कर दें. चुनाव आयोग नहीं चाहता है कि कागज की गिनती भी हो.
- राहुल गांधी ने कहा कि बजट में सौ रुपए खर्च होते हैं. पिछड़े, दलित, आदिवासी सभी को मिला दो, छह रुपए के निर्णय लेते हैं. पॉलिसी 90 लोग बनाते हैं. यह सच्ची शक्ति है, जो हिंदुस्तान को चला रहा है.
- राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलवाने के लिए साल लग जाते हैं. दस दिन में शादी के लिए एयरपोर्ट खुल जाता है, लेकिन बाकी हिंदुस्तान में भी खोले. बाकी प्रदेशों में भी खोले.
- राहुल गांधी ने कहा कि हम एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं. न हम बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं और न ही एक व्यक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. एक व्यक्ति को चेहरा बनाकर ऊपर डाल रखा है. हिंदू धर्म में एक शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं. एक ने कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. हिंदुस्तान की हर संस्था ईडी और सीबीआई में है.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश की सोशल मीडिया आज देश के हाथ में नहीं है. जनता के जो मुद्दे हैं, बेरोजगारी, हिंसा, नफरत, महंगाई, किसानों के मुद्दे, अग्निवीर, जवानों के मुद्दे वे मुद्दे आपको मीडिया में नहीं दिखाई पड़ते थे. यह यात्रा करनी पड़ी, क्योंकि कोई चारा नहीं था. देश के ध्यान को पकड़ने के लिए विपक्ष को चार हजार किलोमीटर की यात्रा करना पड़ा. लोग सोचते हैं कि हम लोग एक राजनीतिक दल के खिलाफ लड़ रहे हैं. यह सच नहीं, यह गलता है. हम राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं.
- शिवसेना उद्धव ठाकरे पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि अबकी बार भाजपा तड़ी पार. उन्होंने देश से भाजपा को हटाने का आह्वान किया.
- एनसीपी शरद चंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हिंदुस्तान की स्थिति में बदलाव लाने की जरूरत है. हम बदलाव इकट्ठा होकर ला सकते हैं. इसी शहर में महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो का नारा दिया था. इसी शहर में छोड़ा भाजपा का नारा दिया है.
- झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में लोगों को खरीदकर सरकार खरीदी गई. झारखंड में महागठबंधन ने दिखाया कि कोई उनकी सरकार को हिला नहीं सकती है. झारखंड झुकेगा नहीं, इंडिया झुकेगा नहीं, इंडिया रूकेगा नहीं.
- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं. संविधान का सबसे ताकतवार हथियार आपके वोट, आपके हाथ में है. मोदी जी कहते हैं कि 400 पार, इसलिए कहते हैं, ताकि संविधान बदलना चाहते हैं. जम्मू कश्मीर में संविधान खत्म है. वहां कुछ ठीक नहीं है.
- बहुजन अघाडी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि महाराष्ट्र में कोशिश की जा रही है कि सभी इकट्ठा लड़ें. बंगाल में अलग परिस्थिति हो गई है. उन्होंने कहा कि ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग का घेराव करें.
- तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां डरने वाले लोग नहीं है. हम लोग लड़ने वाले हैं. अपने लिए नहीं, आपके लिए लड़ने वाले हैं. लालू जी अभी भी तैयार हैं. उनको कितना भी सताया जाये. वह डरेंगे, नहीं झुकेंगे नहीं. महाराष्ट्र में विधायक को ले गए, लेकिन बिहार में हमारे चाचा को ही हाईजैक कर लिया. बिहार में चाचा जी गए तो गए, लेकिन आवाम की ताकत और प्यार मिल रहा है कि बिहार में भाजपा जो भी सोचती हो, लेकिन बिहार में एक बार चौंकाने वाला रिजल्ट लाकर देंगे.
- बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज एक तरफ नफरत फैलाया जा रहा है. देश की संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक किया जा रहा है. चुनी हुई सरकार को खरीदा जा रहा है. ईडी और सीबीआई के जरिए डराकर तोड़ा जा रहा है. गिराया जा रहा है. संविधान और लोकतंत्र का खतरा है. वहां राहुल गांधी ने लोकतंत्र को बचाने के लिए और अमन-भाईचारा कायम करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा किया है. उसके लिए दिल से धन्यवाद है.
- आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता साथ हैं. ये साथ हैं, क्योंकि ये जेल जाने से डरते नहीं है. ये जेल जाने के लिए तैयार हैं. जीतने के लिए लड़ना पड़ेगा.
- जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि भारत को बचाना है. हिंदू, मुस्लिम, सिख हो..जो भी हैं. वह भारतीय हैं. उस वोट को बचाना है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो यह मशीन खत्म हो जाएगी और चुनाव आयोग आजाद हो जाएगा. यह मशीन चोर है. वोट डालने पर पेपर देखें कि किसे वोट गया है. हम इकट्ठे होकर देश को बचाएं.
- एम के स्टालिन ने कहा कि हमारा एक मात्र लक्ष्य बीजेपी को हराना है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य बीजेपी को पराजित करना है. उन्होंने कहा कि भारत को बचाना होगा.
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के नेता एम के स्टालिन ने कहा, “इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार गठन करेगा. राहुल गांधी की यात्रा में उमड़ी भीड़ से बीजेपी की नींद उड़ गई थी. बीजेपी को जनता सत्ता से बाहर कर देगी.”
- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हर वर्ग से आपकी मुलाकात हुई. आप उनकी समस्याओं से रूबरू हुए हैं