ऑनलाइन गेम पर PM मोदी ने जताई चिंता, लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने पर दिया जोर

TOYCATHON 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऑनलाइन गेम द्वारा बच्चों में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई है इसके साथ ही उन्होंने लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने पर जोर दिया है. TOYCATHON 2021 के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ग्लोबल टॉय मार्केट 100 बिलियन डॉलर का है लेकिन इसमें भारत की हिस्सेदारी सिर्फ डेढ़ बिलियन डॉलर के आसपास ही हैपीएम ने कहा कि हम अपनी जरूरत का 80 फ़ीसदी खिलौने विदेशों से आयात करते हैं यानी देश का करोड़ों रुपया हर साल बाहर जा रहा है . पीएम नेलोकल खिलौनों के लिए VOCAL होने को बेहद जरूरी बताया है ।

Related posts

Leave a Comment