SBI होम लोन की दरों में 0.30 प्रतिशत की छूट, प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ

भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को आवास ऋण की दरों पर 0.30 फीसद तक छूट देने और प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह माफ करने की घोषणा की। बैक द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आवास ऋण पर नई ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी हुई हैं और 30 लाख रुपये तक के ऋण के लिए 6.80 फीसद से शुरू हैं, जबकि 30 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए ब्याज दर 6.95 फीसद से शुरू होगी।

बैंक ने बताया कि महिला कर्जदारों को 0.05 फीसद की अतिरिक्त छूट मिलेगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, ”घर खरीदारों को आकर्षक रियायत देने के मकसद से, देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई ने आवास ऋण पर 30 बीपीएस (0.30 फीसद) की छूट और प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसद छूट देने की घोषणा की है।

बैंक ने कहा कि पांच करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए आठ महानगरों में 0.30 फीसद तक की ब्याज रियायत भी उपलब्ध है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्राहक योनो ऐप के माध्यम से घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं और 0.05 फीसद की अतिरिक्त ब्याज राहत पा सकते हैं। बैंक के प्रबंध निदेशक (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) सी एस सेट्टी ने कहा, ”हमें मार्च 2021 तक अपने संभावित आवास ऋण ग्राहकों के लिए छूट बढ़ाने की खुशी है।

Related posts

Leave a Comment