Share Market Today : बढ़त लेकर खुले शेयर बाजार, निफ्टी 15,700 के ऊपर

मुंबई: Stock Market Updates : मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुले हैं. पिछले कारोबारी सत्र में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट लेकर बंद हुए थे, लेकिन आज बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में बढ़त के साथ ओपनिंग हुई है. निफ्टी 15,700 के ऊपर खुला है, वहीं सेंसेक्स 52,100 के ऊपर का लेवल मेंटेन कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में सुबह 9.59 पर सेंसेक्स में 22.83 अंकों यानी 0.044 की बढ़त दर्ज की गई और इंडेक्स 52,122.88 के लेवल पर था. इस दौरान निफ्टी 15,702.25 के लेवल पर बना हुआ था. इंडेक्स में 32.00 अंकों यानी 0.20% की तेजी दर्ज हुई.
ओपनिंग में 09:16 पर सेंसेक्स में 85.53 अंकों यानी 0.16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इंडेक्स 52185.58 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान निफ्टी 37.90 अंकों यानी 0.24% की बढ़त लेकर 15708.20 के लेवल पर था. लगभग 1678 शेयरों तेजी आई और 270 शेयर गिर. इस दौरान 78 शेयरों में कोई बदलाव दर्ज नहीं हुआ.
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान में खुले हैं. आज मेटल और ऑटो स्टॉक्स पर नजर है.
एशियाई बाजारों में आज तेजी दिखी है. SGX Nifty में 27 अंकों की बढ़त दर्ज हुई. सुबह 7:30 बजे निफ्टी फ्यूचर 15,736 के लेवल पर था. MSCI के इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी आई. जापान का निक्केई 1.0 फीसदी बढ़ा. साउथ कोरिया के कोस्पी में 0.7 फीसदी की बढ़त आई.
अगर आखिरी कारोबारी सत्र की बात करें तो शुक्रवार को सेंसेक्स 132 अंक टूटकर बंद हुआ था. रिजर्व बैंक ने उस दिन मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू में नीतिगत दरों को बरकरार रखा था वहीं, चालू वित्त वर्ष के लिये जीडीपी वृद्धि दर अनुमान कम किया था, जिसके चलते बैंक, एनर्जी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया.
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,15,898.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में इजाफा हुआ.30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 132.38 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,100.05 पर बंद हुआ.
एनएसई निफ्टी भी 20.10 अंक यानी 0.13 प्रतिशत टूटकर 15,670.25 अंक पर बंद हुआ.

Related posts

Leave a Comment