Gold Price Today : सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी भी गिरी, 10 ग्राम गोल्ड की ये है कीमत

नई दिल्ली: Gold-Silver Price Update : सोने-चांदी के दामों में पिछले हफ्ते काफी गिरावट देखी गई. वैश्विक बाजारों में दोनों ही धातुओं में गिरावट का रुख रहा, जिसका असर स्थानीय सर्राफा बाजार में दिखा. कोरोनावायरस के मामले घटने से दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार आया है. शुक्रवार को अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सकारात्मक आंकड़े जारी हुए थे, जिसके चलते निवेशकों की धारणा सुधरी और सोने की चमक फीकी पड़ी.
आखिरी कारोबारी सत्र में सोने के दामों में 388 रुपये और चांदी में 920 रुपये की बड़ी गिरावट आई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ ने जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोना 388 रुपये गिरकर 47,917 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. इसी तरह चांदी भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 69,369 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,289 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
क्या हैं अलग-अलग शहरों में 22kt और 24kt सोने के दाम
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 5,126, 8 ग्राम पर 41,008, 10 ग्राम पर 51,260 और 100 ग्राम पर 5,12,600 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,110 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,110 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,260 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 48,310 और 24 कैरेट सोना 49,310 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,910 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,710 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,160 और 24 कैरेट 50,360 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71,600 रुपए प्रति किलो है.
दिल्ली में चांदी 71,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 76,300 रुपए प्रति किलो है.
आखिरी कारोबारी सत्र में क्या था वायदा बाजार का रुख
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार घटाए, जिससे सोने का भाव 18 रुपये की हानि के साथ 48,659 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. MCX पर अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 18 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,659 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 12,136 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
वहीं, चांदी की कीमत 96 रुपये की गिरावट के साथ 70,714 रुपये प्रति किलो रह गई. चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 96 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,714 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 12,484 लॉट के लिये सौदे किये गये.

Related posts

Leave a Comment