तिगांव: सीवर लाइन डालने में लीपापोती, ठेकेदार पर कार्रवाई की तैयारी

फरीदाबाद: तिगांव में सीवर लाइन डालने के काम में लीपापोती की गई है। इससे गांव की हालत खराब हो चुकी है। जहां-जहां सीवर लाइन डाली है, वहां मिट्टी पड़ी है, कई जगह गड्ढे हो गए हैं। नालियों का पानी भरा हुआ है। इस वजह से ग्रामीण परेशान हैं।

विधायक राजेश नागर भी इस लापरवाही के प्रति नाराजगी जता चुके हैं, विधानसभा कमेटी के समक्ष मुद्दा उठ चुका है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। उधर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीवर लाइन डालने का काम करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अजय जिदल ने कहाँ “ठेकेदार का काम बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं है। उसे कई बार हिदायत दी जा चुकी है। वह काम पूरा नहीं कर पा रहा है। उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है।”

सीवर लाइन के काम को लेकर हो रही फजीहत के चलते अब अधिकारी जितनी सीवर लाइन डाली जा चुकी है उसे ही चालू करने में लगे हुए हैं। तिगांव की कॉलोनी में बन रहे प्लांट का काम शुरू हो चुका है। मिर्जापुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक लाइन पहुंचने वाली है। जब यह काम पूरा हो जाएगा तो सीवर लाइन डालने का दूसरा चरण शुरू हो सकता है।

Related posts

Leave a Comment