क्या है थैलेसीमिया ? किन लोगों में होती है ये बीमारी डॅाक्टर से जाने कैसे करें इसका बचाव व उपचार ?

फरीदाबाद:- ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फ़ॉर थैलेसीमिया (गिफ़्ट) द्वारा आज “थैलेसीमिया” के गम्भीर विषय पर एक अति महत्वपूर्ण प्रैस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में फोर्टिस मैमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट, गुरूग्राम के बच्चों के रक्त्त विकार, कैंसर व बोन मैरो ट्रांसप्लांट (पैडियैट्रिक हैमेंटोलॉजी ऑन्कोलॉजी एंड बी.एम.टी.) के डायरेक्टर व अध्यक्ष डॉ विकास दुआ एवं उनकी सहयोगी डॉ मानसी सचदेव ने , मरीज़ों की सामान्य व विशिष्ट देखभाल व स्थाई इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी

थैलेसीमिया क्या है ?

थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रक्त विकार है इस रोग के कारण बच्चों के शरीर में लाल रक्त कण के निर्माण में गड़बड़ी होने के कारण रोगी को आजीवन , लगभग हर 15-30 दिनों के अंतराल में , खून चढ़वाना पड़ता है

थैलेसीमिया रोगियों की संख्या भारत में सबसे ज्यादा

थैलेसीमिया रोगियों की संख्या भारत में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है भारत को “थैलेसीमिया कैपिटल ” के नाम से भी जाना जाता है भारत में हर वर्ष लगभग 10 से 12 हजार बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित पैदा होते है । यह रोग न केवल रोगी के लिए कष्टदायक होता है , बल्कि सारे परिवार के लिए मानसिक व आर्थिक रुप में बहुत से कष्टों का सिलसिला बनाये रखता है

थैलेसीमिया का उपचार

  • इस गंभीर रोग से पैदा होने वाले बच्चे को बचाने के लिए सबसे पहले शादी से पहले ही लड़के और लड़की की खून की जांच अनिवार्य कर देनी चाहिए
  • थैलेसीमिया का इलाज रोग की गंभीरता पर निर्भर करता है कई बार थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को 1 महीने में दो से तीन बार खून चढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है
  • बोन मैरो प्रत्यारोपण से इन रोग का इलाज सफलतापूर्वक संभव है लेकिन बोन मैरो का मिलान एक बेहद मुश्किल प्रक्रिया है
  • इसके अलावा रक्ताधान बोन मैरो प्रत्यारोपण दवाएं और सप्लीमेंट संभव है या पित्ताशय की थैली को हटाने के लिए एक सर्जरी करके इस गंभीर रोग का उपचार किया जा सकता है

उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों डॉक्टर हर महीने थैलेसीमिया के रोगियों का निशुल्क चेक-अप करने विशेष तौर पर फरीदाबाद आते हैं। गिफ़्ट संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष मदन चावला ने मीडिया साथियों से अनुरोध किया कि थैलेसीमिया के बारे में बहुत अधिक जागरूकता की आवश्यकता है

गिफ़्ट आगामी 2 अक्टूबर 2021 को फॉउंडेशन द्वारा फरीदाबाद में “द् ग्रैंड गिफ़्ट कार्निवल” का भी आयोजन किया जा रहा है, जो कि थैलेसीमिया के बच्चों के लिये एक सर्वग्राही शिविर के साथ जनसामान्य के लिये एक प्रकार का दिवाली मेला होगा। 

गिफ़्ट व थैलेसीमिया के बारे में अधिक जानकारी के लिये आप +91 9811089975 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment