Maharashtra में लगेगा Lockdown? कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले आए

Maharashtra Mumbai Coronavirus latest update news: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य में कोविड-19 पर कार्यबल की सिफारिश पर लॉकडाउन लागू करने के लिए ऐसी योजना तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे अर्थव्यवस्था कम से कम प्रभावित हो। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया, ”लॉकडाउन की घोषणा होने पर लोगों के बीच किसी तरह के असमंजस की स्थिति नहीं होनी चाहिए।” सीएम ठाकरे ने बैठक में कहा कि कोरोना के बढ़ते केसेस के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ने लगी हैं। सरकार ने मीटिंग में फैसला लिया लिया कि सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। अगर फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं तो लॉकडाउन के लिए रोडमैप तैयार करें। सरकार ने मंत्रालय सहित सभी सरकारी आफिस में विजिटर पर अगले आदेश तक रोक लगाई है।

महाराष्ट्र में सामने आए 40 हजार से ज्यादा नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में रविवार (28 मार्च) को 40,414 नए कोविड मामले सामने आए, जबकि 17,874 डिस्चार्ज और 108 मौतें दर्ज़ की गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक 40,414 नए मामले आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 2,71,3875 कुल मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राज्य में कुल 23,32,453 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 3,25,901 सक्रिय मामले हैं। वहीं अबतक कोरोना से कुल 54,181 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुंबई में रविवार को 6923 कोरोना के नए मामले आए और 8 मौतें दर्ज़ की गई। मुंबई में कोरोना के कुल मामलों की कुल 3,98,674 हो गई हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में 25 मार्च को ही मामलों की संख्या 26 लाख पहुंची थी। विभाग ने बताया कि कोविड-19 के कारण 108 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 54,181 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में दिन के दौरान 17,874 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 23,32,453 हो गई है। विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 3,25,901 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related posts

Leave a Comment