World Hindi Day 2021 : दोस्तों को विश्व हिंदी दिवस पर कुछ यूं दें बधाई, हर कोई समझेगा हिंदी का महत्व

हिंदी प्रेमियों के लिए बहुत खास दिन है. इस मौके पर अपने दोस्तों को कविताएं, शायरी लिखकर वाट्सएप और फेसबुक पर विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

आज विश्व भर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. 2006 के बाद से हर साल 10 जवनरी को हिंदी दिवस मनाया जाता है. भारत में हिंदी भाषा का इतिहास इंडो-यूरोपियन भाषा परिवार के इंडो-आर्यन शाखा से संबद्ध रखता है. हर बार विश्व हिंदी दिवस के मौके पर लोगों को एक सूत्र में बांधने की कोशिश की जाती है. इस दिन पूरी दुनिया में हिंदी विषय पर कई तरह के आयोजन किए जाते हैं, जिनमें लोग अपनी कविताएं, कहानियां, शायरी और निबंध कहते हैं.

इस दिन कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. सभी को इस दिन पर लोग शुभकामना संदेश भेजते हैं. ये दिन हर भारतवासी के लिए गौरव का है. इस भाषा का मुख्य उद्देश्य हिंदी को विश्व स्तर पर जन-जन तक पहुंचाना है. इसे सबसे पहले 10 जनवरी 2006 को मनाया गया था. जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विश्व हिंदी दिवस की घोषणा की थी. इसके बाद से ही हर साल 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाया जाता है.

भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन हिंदी प्रेमियों के लिए बहुत खास है. इस मौके पर अपने दोस्तों को कविताएं, शायरी लिखकर वाट्सएप और फेसबुक पर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

  1. हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा

हिंदी है हमें बड़ी प्यारी

हिंदी की सुरीली वाणी

हमें लगे हर पल प्यारी

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.

2. विश्व हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,

हम सब का अभिमान है हिंदी,

3. भारत देश की शान है हिंदी.

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,

यह मातृभूमि में मर मिटने की भक्ति है.

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई

4.जन-जन की परिभाषा है हिंदी

उनमुक्त राष्ट्र की आशा है हिंदी

जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है

वो मजबूत धागा है हिंदी…

जन-जन की अभिलाषा है हिंदी

भारत देश की राष्ट्रभाषा है हिंदी

5. हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है.

हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई.

Related posts

Leave a Comment