खुशखबरी! जनवरी से अब तक 4000 रुपये सस्ता हो गया सोना, चेक करें आज का भाव

दिल्ली: Gold Price Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) अप्रैल का गोल्ड का फ्यूचर ट्रेड 123.00 रुपये की तेजी के साथ 46,320.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी का मार्च (Silver Price Today) का फ्यूचर ट्रेड 394.00 रुपये की तेजी के साथ 69,406.00 रुपये के लेवल पर है. बता दें जनवरी से लेकर अब तक सोने के भाव में करीब 4000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.

पिछले हफ्ते में गोल्ड के भाव (Gold Price Today) में 1100 रुपये यानी 2.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को MCX पर सोना वायदा फ्लैट 46190 प्रति 10 ग्राम पर था. पिछले साल के रिकॉर्ड लेवल 56,200 से तुलना करें तो गोल्ड में अब तक 10 हजार रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, गुरुवार के रूप में, इस वर्ष के लिए सोने की शुरुआत 1991 के बाद सबसे खराब थी.

Related posts

Leave a Comment