उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दो ट्रक खाद्य सामग्री को रवाना

हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने आज फरीदाबाद से केरल में आयी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दो ट्रक खाद्य सामग्री रवाना की..इस मौके पर बीजेपी के नेता राजेश नागर समेत जिले के कई लोग मौजूद रहे.

आपको बता दें कि केरल में बाढ़ की वजह से अब तक सैकड़ों लोगो की मौत हो चुकी है. हज़ारो परिवार बेघर हो चुके हैं. चारों ओर तबाही का माहौल है. जानकारी के मुताबिक केरल में बाढ़ की वजह से अब तक की सबसे बड़ी तबाही मानी जा रही है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा किया. प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी. यह राशि 12 अगस्त को गृह मंत्रालय द्वारा 100 करोड़ रुपये की देने की घोषणा से अलग होगी.

Related posts

Leave a Comment