दिल्ली के रामलीला मैदान का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव

कहा जा रहा है कि दिल्ली के रामलीला मैदान का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जा सकता है. खबर के मुताबिक नाम को बदलने को लेकर 30 अगस्त को उत्तरी एमसीडी में प्रस्ताव पर चर्चा के आसार है. जिसे देखते हुए देश की राजीनति में नाम को लेकर चर्चा गरमा गयी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे
भाजपा को प्रधान मंत्री जी का नाम बदल देना चाहिए। तब शायद कुछ वोट मिल जायें। क्योंकि अब उनके अपने नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे।

वही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्विटर करके इस पर सफाई दी है उन्होंने कहा है कि कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हम सबके आराध्य हैं इसलिये रामलीला मैदान का नाम बदलने का कोई सवाल ही नहीं है!

.

Related posts

Leave a Comment