स्ट्रेचर नहीं तो कंधे पर उठाकर प्रसव से पीड़ित महिला को अस्पताल पहुँचाया, पुलिस जवान का यह काम आपकी सोच बदल देगा

पुलिस को हमेशा कोसने वाले लोगों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी का काम आपकी सोच को बदल सकता है. दरअसल एसओ हाथरस सिटी सोनू कुमार किसी केस के सिलसिले से मथुरा से आ रहे थे. हाथरस रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान उनकी नज़र एक महिला पर पडी. वह महिला प्रसव से पीड़ित अवस्था में सड़क पर बेसुद पडी थी. महिला के पास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन किसी ने उस महिला की मदद नहीं करी. उसके साथ उसका तीन साल का बच्चा भी था. महिला का सुसराल फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बताया गया है.

मौके पर मौजूद एसओ सोनू कुमार ने प्रसव से पीड़ित महिला की मदद के लिए रेलवे स्टेशन पर स्ट्रेचर की तलाश करी. लेकिन स्ट्रेचर नहीं मिलने पर उन्होंने अपने कंधे पर पीड़ित महिला को उठाकर जिला अस्पताल की तरफ भागे.

एसओ हाथरस सिटी सोनू कुमार के मुताबिक सही समय पर सही उपचार मिलने के कारण पीड़ित महिला सुरक्षित है और उसने एक बच्चे को जन्म दिया है. ऐसे पुलिस के जवान को citynews100 सलाम करता है. जिसने लोगों की सोच को बदला है.

Related posts

Leave a Comment