भारत में एक दिन में 3,92,488 नए COVID-19 केस दर्ज, पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 3,689 की मौत

नई दिल्ली: भारत में रविवार यानी 2 मई, 2021 को पिछले एक दिन में 3,92,488 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. मौत का आंकड़ा आज सबसे ज्यादा ऊंचा है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 3,689 मौतें हुई हैं. बता दें कि तीन लाख से ज़्यादा केस आते हुए लगातार 11वां दिन है. मई महीने का दूसरा दिन है लेकिन देश में अब तक 7,94,481 नए केस आ चुके हैं और मई में अब तक 7,212 मौतें हुई हैं.
अप्रैल में 66,13,641 नए केस आए थे और अप्रैल में 45,862 की मौत हुई थी. 1 मई को देश में 4,01,993 नए मामले सामने आए थे, जोकि अब तक के एक दिन में दर्ज होने वाले सर्वाधिक नए मामले थे.

बता दें कि देश में कोविड संकट के बीच पीएम मोदी एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं, जिसमें ऑक्सीजन संकट और ह्यूमन रिसोर्स के पहलु पर चर्चा होने की जानकारी है. देश में स्वास्थ्य इंफ्रा और स्वास्थ्यकर्मियों पर भयंकर दबाव पड़ा है, ऐसे में उनको ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने पर जोर है

Related posts

Leave a Comment