हाल ही में सेंसर टावर ने साल 2020 की एक रिपोर्ट ये खुलासा किया था कि मोबाइल गेम्स और नॉन गेम्स ऐप पर यूजर्स ने कुल 38.6 बिलियन डॉलर खर्च किए थे.
इंटरनेट सर्च जाएंट गूगल ने अब प्लेस्टोर पर ट्रेंडिंग और नॉन ट्रेंडिंग ऐप्स को दिखाना शुरू कर दिया है. फोन एरिना के एक रिपोर्ट के अनुसार अब यूजर्स प्ले स्टोर पर ट्रेंडिंग और नॉन ट्रेंडिंग ऐप्स देख पाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार अगर किसी भी ऐप के बगल में ऐरो ऊपर जा रहा होगा तो वो ऐप ट्रेंड कर रहा है और अगर नीचे जा रहा है तो यानी की वो ऐप नॉन ट्रेंडिंग है. इन ट्रेंड्स को प्ले स्टोर में जाकर टॉप चार्ट्स पर देखा जा सकता है.
इन ट्रेंड्स को देखने के बाद ये पता नहीं चल पा रहा है कि एक ऐप कितने समय से ट्रेंड कर रहा है, तो वहीं कोई भी ऐप अगर ट्रेंडिंग में है तो उसने किन ऐप्स को पीछे छोड़ा है. ऐसे में गूगल जल्द ही इस फीचर को भी इसमें जोड़ सकता है जिससे यूजर्स को पूरी तरह ऐप की जानकारी मिल जाए.
बता दें कि हाल ही में सेंसर टावर ने साल 2020 की एक रिपोर्ट ये खुलासा किया था कि मोबाइल गेम्स और नॉन गेम्स ऐप पर यूजर्स ने कुल 38.6 बिलियन डॉलर खर्च किए थे. वहीं साल 2019 में ये आंकड़ा 29.7 बिलियन का था. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि, गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स डाउनलोड साल दर साल 30 प्रतिशत तक बढ़ी है.
अब YouTube के पेज पर दिखेंगे ट्रेंडिंग हैशटैग्स
यूट्यूब ने भी अपने डेडिकेटेड सर्च रिजल्ट पेज पर यूजर्स के लिए हैशटैग्स दिखाने शुरू कर दिए हैं. इन हैशटैग्स की मदद से कोई भी यूजर आसानी से किसी भी वीडियो को ढूंढ सकता है. यूट्यूब ने इस फीचर को दोनों डेस्कटॉप और मोबाइल वर्जन के लिए लॉन्च किया है.
यानी अब अगर आप यूट्यूब को ओपन करते हैं तो टॉप पर वो हैशटैग्स आपको नजर आएंगे जो ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे में उनपर क्लिक करते ही आपको उस हैशटैग का वीडियो दिखने लगेगा.