नई दिल्ली :- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को कल पहली बार मांग के मुताबिक ऑक्सीजन मिलने पर सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और केंद्र सरकार का आभार जताया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को कल पहली बार 730 मिट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। मेरी अपील है कि जब तक कोरोना की दूसरी लहर कम न हो जाए, तब तक दिल्ली को 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन दिया जाए सीएम ने सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी के चलते कम किए अपने बेड को वापस बढ़ाने के लिए कहा है। सीएम ने कहा कि यदि समुचित ऑक्सीजन मिले, तो हम तत्काल 9000 से 9500 ऑक्सीजन बेड बढ़ा सकते हैं और ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं होने देंगे। सीएम ने सभी से अपील की है कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएं और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें। दिल्ली सरकार अभी तक वैक्सीन की 35,74,000 डोज दे चुकी है। इसमें 28 लाख ने केवल एक डोज ली है, जबकि 7,76,000 लोगों ने दोनों डोज ली है। अगर हमें समुचित वैक्सीन की आपूर्ति मिल जाए, तो हम वादे के अनुसार तीन महीने के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा देंगे।सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन देने के लिए हम तहे दिल से शुक्रगुजार हैं।इस एक कदम की वजह से बहुत सारी जानें बचेंगी, लेकिन एक दिन 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन आने से काम नहीं चलेगा, क्योंकि जब तक यह कोरोना की दूसरी लहर कम नहीं हो जाती है, तब तक हमें प्रतिदिन 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है। ऐसा न हो कि कल 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन मिली और आज फिर से 400 या 300 मिट्रिक टन ही ऑक्सीजन आ जाए, तो फिर से सभी अस्पतालों के अंदर हाहाकार मच जाएगा। मेरी सब से हाथ जोड़कर विनती और अपील है कि यह 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन अब कम मत होने दीजिएगा। प्रतिदिन दिल्ली के अंदर 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन आते रहना चाहिए और इसके लिए दिल्ली के लोग हमेशा के लिए सभी के ऋणी रहेंगे, हम सब लोग शुक्रगुजार रहेंगे। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई बड़े निजी अस्पतालों के साथ सरकारी अस्पतालों को भी बेड बढ़ाने की बजाय घटाने पड़े थे सभी अस्पताल मौजूदा बेड के अलावा अपनी क्षमता के अनुसार और बेड बढ़ाएं, ताकि अधिक मरीजों को भर्ती कर उनकी जान बचाई जा सके दिल्ली को यदि समुचित ऑक्सीजन मिले, तो हम तत्काल 9000 से 9500 ऑक्सीजन बेड बढ़ा सकते हैं और ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं होने देंगे ।
अरविंद केजरीवाल युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह, पंजीकरण करा कर सभी लोग वैक्सीन लगवाएं और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें- अरविंद केजरीवाल पिछले तीन दिनों में 18 से 45 साल तक के 1.30 लाख युवाओं को वैक्सीन लगी है, इसे और तेज किया जाएगा