बल्लभगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑटो चालकों और रेहड़ी पटरी वालों की वजह से रोजाना लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। सुबह शाम के वक्त जाम की स्थिति और भी खराब हो जाती है। पुलिस की तरफ से जाम को खुलवाने के लिए कई बार कोशिश की जाती है लेकिन दोबारा से ऑटो चालक अपने ऑटो को रोड पर ही खड़ा कर देते हैं। जिसकी वजह से रोजाना जाम लगा रहता है।
लोगों ने कहना है कि इस रास्ते से निकलना बहुत ही मुश्किल का काम है. सुबह-शाम यहां पर जाम रहता है और अधिकतर ऑटो वालों का कब्जा है। वहीं शाम के वक्त कुछ रेडी वालों भी कब्जा करके बैठ जाते है। जिसकी वजह से यहां और जाम लग जाता है। लोगों ने यह भी कहा पुलिसवालों के हटाने के बावजूद भी ऑटो चालक नहीं मानते है यहां से निकलने वाले लोगों को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पुलिस प्रशासन जब तक सख्त नहीं होगा तब तक जाम खत्म नहीं हो सकता। जाम लगाने वाले ऑटो चालकों का पुलिस जब तक चलान नहीं काटेगी तब-तक यह ऑटो चालक नहीं मानेंगे। इसलिए पुलिस को थोड़ा शक्ति अपनाना होगा।