फरीदाबाद : हाईटेक पुलिसिंग की तरफ फरीदाबाद पुलिस ने एक कदम और बढ़ाया है। अपराध की ट्रैकिग के लिए फरीदाबाद पुलिस अब विदेशों की तर्ज पर गूगल मैप का सहारा ले रही है। पहले यह ट्रैकिग मैन्युअल तरीके से की जा रही थी, मगर अब गूगल मैप से शुरू कर दी गई है। करीब डेढ़ महीने से प्रत्येक एफआइआर में अपराध का वास्तविक बिंदू गूगल मैप पर लांगिट्यूट-लैटिट्यूड के रूप में दर्ज करना शुरू कर दिया है। इस कवायद से पूरे जिले में अपराध का डाटा एकत्र हो जाएगा। कुछ समय बाद पुलिस अधिकारियों के लिए यह पता करना आसान होगा कि किस क्षेत्र में किस तरह का अपराध ज्यादा है। उस अपराध पर अंकुश के लिए अधिक संसाधन लगाए जा सकेंगे।
सीसीटीएनएस साफ्टवेयर से होगी मैपिगडीसीपी हेडक्वार्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस लंबे समय से क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) का प्रयोग कर रही है। इस सिस्टम में क्राइम ट्रैकिग का भी विकल्प है। अब इस पर हमने डाटा जोड़ना शुरू कर दिया है। कुछ समय बाद अच्छा खासा डाटाबेस तैयार हो जाएगा। इस विकल्प को खोलते ही पुलिस अधिकारियों के सामने वे बिदु आ जाएंगे कि किस क्षेत्र में कौन सा अपराध अधिक है। उदाहरण के लिए क्राइम ट्रैकिग से साफ हो जाएगा कि किन क्षेत्रों में वाहन चोरी, झपटमारी या चोरी की वारदातें ज्यादा हैं। वहां रात्रि गश्त, नाके या मुखबिर सक्रिय कर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा। फिलहाल मैन्युअल ट्रैकिग से हो रही है नाकाबंदी
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने पदभार संभालने के बाद सबसे पहले थाना व चौकियों में अपराध की ट्रैकिग कराई थी। इसमें यह पता किया गया कि कहां किस तरह का अपराध अधिक है। यह ट्रैकिग मैन्युअल तरीके से की गई। इसी के आधार पर जिले में नाके लगाए गए हैं। मगर अब यह ट्रैकिग अधिकारियों के एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। अधिक सटीक आंकड़े भी उपलब्ध होंगे। जांच में भी मिलेगी सहायता
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने बताया कि गूगल मैप के जरिये ट्रैकिग से जांच में भी काफी मदद मिलेगी। कई बार जांच के लिए टीम को लंबे समय बाद भी मौके पर जाना पड़ जाता है। तब टीम के लिए अपराध की वास्तविक लोकेशन पता करना भी चुनौती होती है। गूगल मैप की सहायता से अगर जांच टीम सालों बाद भी मौके पर जाएगी तो वह सटीक लोकेशन पर पहुंच जाएगी।