प्रधानमंत्री आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री आज सुबह करीब 11 बजे सूरत में 3400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह भावनगर जाएंगे. वहां दोपहर करीब 2 बजे वे 5200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ करेंगे. रात करीब 9 बजे अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में नवरात्रि महोत्सव में शामिल होंगे.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएं हर झंडी
30 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को गांधीनगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, वहां से ट्रेन में कालूपुर रेलवे स्टेशन जाएंगे. सुबह लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे और कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रेल से यात्रा करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद में अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में एक सार्वजनिक समारोह में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम करीब 5:45 बजे प्रधानमंत्री अंबाजी में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
गब्बर तीर्थ में महाआरती में होंगे शामिल
शाम करीब 7 बजे प्रधानमंत्री अंबाजी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद शाम करीब 7:45 बजे वह गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होंगे. इन विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाएं विकसित करने, शहरी आवागमन की सुविधा बढ़ाने और मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी में सुधार को लेकर प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इससे आम लोगों के जीवन को आसान बनाने में उनकी सरकार द्वारा निरंतर ध्यान केंद्रित किए जाने का भी पता चलता है.
पीएम का पूरा शेड्यूल
- सुबह 8:30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे
- सुबह 10:20 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- सुबह 10:25 बजे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये लिम्बायत हेलीपैड पहुंचेंगे.
- सुबह 10:50 बजे लिम्बायत इलाके से रोड शो शुरू करते कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल की 5 किमी की है. 10 से 15 मिनट लगेगा.
- सुबह 11 से दोपहर 12:10 बजे तक सूरत में विकास कार्यों की सौगात देंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 12:15 बजे लिम्बायत हेलीपैड पहुंच जाएंगे.
- दोपहर 12:45 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से भावनगर के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 1:35 बजे भावनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- दोपहर 1:40 बजे भावनगर एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल तक के लिए निकलेंगे.
- दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक भावनगर में रहेंगे.
- शाम 4 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे, सीधे राजभवन जाएंगे.
- शाम 7 बजे 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ करेंगे.
- रात 9 बजे जीएमडीसी मैदान में गरबा कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- राजभवन में रात विश्राम करेंगे