शाहिद अफरीदी के कश्‍मीर पर दिए ब्यान के बाद गृहमंत्री राजनाथ का मिला समर्थन, बोले- बात तो ठीक कही

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी द्वारा पाक को कश्मीर पर अपनी दावेदारी छोड़ दिए जाने की बात कहे जाने पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अफरीदी ने  यह बात कही वह बिलकुल सही है कि पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे, कश्मीर क्या संभाल पाएंगे. कश्मीर भारत का पार्ट था, है और रहेगा. आपको बता दे कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर पर एक ऐसा बयान दिया है, जो पाकिस्तानियों को नागवार गुजर सकता है.अफरीदी के दिए गए ब्यान ने पकिस्तान सरकार को कटघरे में ला खड़ा कर दिया है साथ ही उन्होंने कश्मीर को लेकर अपने ही देश को नसीहत दे डाली है. शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान से उसके सूबे नहीं संभल रहे हैं वह कश्मीर को क्या संभालेगा, पाकिस्तान को कश्मीर की जरूरत नहीं है.

अफरीदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर को नहीं संभाल सकता है. शाहिद अफरीदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अफरीदी कह रहे हैं, ‘पाकिस्तान से पाकिस्तान के सूबे ही नहीं संभल रहे हैं। वह कश्मीर को क्या संभालेगा।’ यही नहीं, अफरीदी ने यहां तक कह दिया कि उन्हें कश्मीर नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर कोई इशू नहीं है। जो लोग वहां पर रहते हैं… मैं कहता हूं पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर… भारत को भी मत दो कश्मीर। कश्मीर अलग मुल्क बने। कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहे… इंसान जो मर रहे हैं वह तो नहीं हो यार।’

https://twitter.com/faridque/status/1062438956208414723

Related posts

Leave a Comment