पिछले 46 दिनों में COVID-19 के सबसे कम मामले, लगातार 17वें दिन नए केस से ज्यादा रिकवरी

नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण (COVID-19) के 1,65,553 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 3,460 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 78 लाख 94 हजार 800 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह लगातार छठा दिन है जब देश में संक्रमण की दर (Positivity Rate) 10 फीसदी से नीचे रिकॉर्ड की गई हैदेशभर में फिलहाल कुल 21,14508 ऐक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 276309 लोग कोकोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 30,35,749 लोगों को टीका लगाए गए हैं. अब तक देशभर में कुल 21,20,66,614 लोगों को टीका लगाया जा चुका हैदेश में फिलहाल 8.02 फीसदी पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है जो पिछले छह दिनों में 10 फीसदी से नीचे चल रहा है. केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 20,63,839 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Related posts

Leave a Comment